फिरोजाबाद: कोविड संक्रमण को देखते हुए जिले का स्वास्थ्य विभाग संसाधनों को जुटाने में लगा हुआ है. शिकोहाबाद स्थित जिला संयुक्त अस्पताल में कोविड सेंटर बनाया गया है. इस अस्पताल की क्षमता 50 बेड की है, जहांं कम लक्षण वाले मरीजों का इलाज किया जाएगा.
1 हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज
जनपद में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना के सक्रिय मामले करीब एक हजार से ज्यादा हैं, जबकि कोविड अस्पताल में बेडों की संख्या 170 है. हालांकि इस अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 100 के ही आसपास है. बड़ी संख्या में लोग होम आइसोलेशन में ही इलाज करा रहे हैं.
मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में कोविड सेंटर बनाया गया है. अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसएम गुप्ता ने बताया कि इस अस्पताल में आवश्यकता अनुसार मरीजों को भर्ती किया जाएगा. फिलहाल इसकी क्षमता 50 बेड की है. जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है.विधायक की चिट्ठी के बाद खुला कोविड सेंटर
पिछले दिनों शिकोहाबाद के बीजेपी विधायक डॉ. मुकेश वर्मा ने सीएम योगी को पत्र लिखा था. पत्र में उन्होंने मांग की थी कि जिन मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, उन्हें उचित ट्रीटमेंट नहीं मिल पा रहा है. जिसकी वजह से उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ रही है. ऐसे में होम आइसोलेशन के बजाय उन्हें अस्पताल में इलाज दिया जाए तो बेहतर होगा. विधायक के पत्र पर संज्ञान लेते हुए अस्पातल में कम लक्षण वाले मरीजों के लिए कोविड सेंटर बनाया गया।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh