सार्वजनिक वितरण प्रणाली में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अंत्योदय तथा पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों को 14 मई तक राशन का वितरण किया जाएगा। इसके बाद 20 मई से मुफ्त राशन का वितरण शुरू होगा। कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है।

आयुक्त खाद्य एवं रसद मनीष चौहान ने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 35 किलो खाद्यान्न (20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल) का वितरण किया जा रहा है। यह इस योजना का पहला चरण है जिसमें पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो अनाज (3 किलो गेहूं व 2 किलो चावल) वितरित किया जा रहा है।

गेहूं का वितरण मूल्य 2 रुपए प्रति किलो तथा चावल का 3 रुपए प्रति किलोग्राम निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तीसरे चरण में निशुल्क खाद्यान्न का वितरण 5 किग्रा प्रति यूनिट के अनुसार होगा।

चौहान ने बताया कि राशन वितरण का जो चरण चल रहा है उसका 70 फीसदी वितरण पूरा कर दिया गया है। उम्मीद है कि 14 मई तक यह शत प्रतिशत हो जाएगा। 20 मई से अगला चरण शुरू करने की तैयारी है जिसमें मुफ्त में लोगों को राशन का वितरण किया जाएगा।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh