फिरोजाबाद। उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने लाॅकडाउन में व्यापारियों को हो रही समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होने वन बाई वन साइड की पट्टी के बाजार खोले जाने की मांग की है।
युवा जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल एवं महानगर अध्यक्ष युवा शुभम राजपूत ने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट से व्यापरियों के हितों को देखते हुये जिले के बाजारों को वन बाई वन साइड की पट्टी सुबह सात बजे से बारह बजे तक खोले जाने की मांग की है। साथ की ईद के त्यौहार को देखते हुये मिठाई की दुकानों को खोले जाने की मांग की है। इस दौरान युवा जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण व्यापारियों की दुकाने बंद है। प्रतिष्ठानों के बंद होने से व्यापारियों को अपनी आजीविका का चलाने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्टेट से जिले के बाजारों को वन बाई वन साइड की पट्टी खोले जाने की मांग की है। जिससे व्यापारियों को अपनी आजीविका चलाये जाने में मदद हो सके। इस दौरान संयुक्त महामंत्री जिला युवा अमित वाष्र्णेय, सुधीर, दुष्यंत यादव, पंडित शिवांशु शमार्, साकिब अली, शिवम गुप्ता, मोहम्मद शादव आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh