फिरोजाबाद। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा लाॅकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओ को लेकर छूट दी गई है। लेकिन उनकी पुलिस मशीनरी आवश्यक सेवाओ को दरकिनार कर अपनी तानाशाही पर उतारू देखी जा रही है। बाइक सवार अपने बच्चे को दवा दिलाने जाते समय जैन मंदिर के समीप पुलिस ने चालान काट दिया। जिससे करबला क्षेत्र के वाशिंदों में पुलिस की कार्यवाही को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे।
थाना दक्षिण क्षेत्रांतर्गत करबला निवासी बंसल नामक व्यक्ति का बच्चा बीमार था। वह अपने बच्चे को बुधवार को दवा दिलाने जा रहे थे। तभी वह जैन मंदिर के समीप पहुंचे ही थे कि पुलिस ने बाइक सवार को रोक लिया। बाइक सवार ने सहमते हुये बाइक रोक ली। बाइक रूकते ही जैन मंदिर स्थित खड़े पुलिस कर्मियों द्वारा बाइक सवार का चालान कर दिया गया। उसके द्वारा बच्चे को चिकित्सक के पास दिखाने को लेकर लाख मिन्नत की गई। लेकिन पुलिस कर्मियों द्वारा उसकी एक न सुनी। चेकिंग के दौरान एक हजार का चालान कटने से स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यवाही को लेकर गुस्सा पनप गया। करबला के वाशिंदों द्वारा जमकर विरोध कर हंगामा किया गया। पीडित ने आरोप लगाते हुये कहा कि कोरोना काल में लोग बीमारी के खौफ में एक-एक रूपये के लिये तरस रहे है और पुलिस जरूरतमंदों को परेशान कर रही है। वही क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भी आवश्यक कार्य के लिये लोगों को छूट दी गई है। लेकिन जनपद की पुलिस तानाशाही पर उतारू है। हम सभी लोग पुलिस की इस कार्यप्रणाली का विरोध करते है। साथ ही हम आलाधिकारियों के समक्ष अपनी मांग रखेगे। इस तरह का बर्ताव किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh