फिरोजाबाद/12 मई/
जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने आज कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगला बरी का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, नगर आयुक्त विजय कुमार तथा नोडल अधिकारी वैक्सीनेशन भी उपस्थित रहे ,नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर उन्होंने कल 11 मई को कोविड-19 वैक्सीनेशन की स्थिति की जानकारी करने पर पाया कि कल 97 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया था ।जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित एमओआईसी को निर्देश दिए कि किसी भी दशा में वैक्सीन की वेस्टेज न होने पाए वैक्सीन को तभी प्रयोग में लाया जाए जब उनकी लगवाने वाले पूर्ण व्यक्ति उपस्थित हों, उन्होंने कहा की वैक्सीनेशन कार्य की शासन स्तर से लगातार निगरानी की जा रही है इसलिए वैक्सीनशन सेंटरों पर तैनात चिकित्सा अधिकारियों का यह दायित्व है वह किसी भी दशा में वैक्सीन को व्यर्थ न होने दें उन्होंने नोडल अधिकारी वैक्सीनेशन को आदेशित करते हुए कहा वैक्सीनेशन सेंटरों पर पंजीकृत व्यक्तियों की सूची समय रहते चिकित्सा अधिकारियों को उपलब्ध रहें ताकि वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वालों का कार्ड भी अंकन करा कर उन्हें समय से जारी किया जा सके जिलाधिकारी द्वारा शहर के नगर क्षेत्र में कार्यरत आरआर टीम के कार्यों का भी मौके पर जाकर जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को रोकने के लिए जरूरी है इसके साथ ही जो भी व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं, उनके संपर्क में आने वालों की जांच और करा ली जाए उन्होंने यह भी कहा कि टीमों द्वारा अभियान के दौरान मौके पर ही कोविड-19 मेडिकल किट मिल जाए ताकि रोगियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े उन्होंने कहा आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को कवर किया जाए और कवर करने के साथ ही उनको मेडिकल किट अवश्य उपलब्ध कराई जाए।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh