नई दिल्‍ली। Petrol-Diesel बुधवार को और महंगा हो गया। सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने दोनों ईंधन (Petrol-Diesel price today) के दाम में बढ़ोतरी की है। पेट्रोल और डीजल के दाम में 25-25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इससे बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 92.05 रुपये प्रति लीटर पर चला गया ज‍बकि डीजल 82.61 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। पेट्रोल की कीमतें मध्य प्रदेश (Petrol Price in Madhya Pradesh), राजस्थान (Petrol Price in Rajasthan) और महाराष्ट्र (Petrol Prices in Maharashtra) के कुछ हिस्सों में पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर से ज्‍यादा हैं। भोपाल में पेट्रोल की आज कीमत 100.08 रुपए/लीटर है।
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में Crude oil सस्ता होने के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम गिरे थे। इससे पेट्रोल का रेट 77 पैसे प्रति लीटर घट गया था। चुनाव नतीजों के बाद पेट्रोल 1.68 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। वहीं डीजल का दाम 1.88 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुका है।
मुंबई में 100 के करीब पेट्रोल

उधर, मुंबई में नियमित रूप से पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत जल्द ही 100 रुपये प्रति लीटर और 90 रुपये प्रति लीटर को पार कर सकती है। अभी मुंबई में पेट्रोल और डीजल का रेट क्रमश: 98.36 और 89.75 रुपए/लीटर चल रहा है। वहीं कोलकाता में Petrol-Diesel 92.16 और 85.45 रुपए प्रति लीटर और चेन्‍नै में 98.84 और 87.49 रुपए प्रति लीटर है।
पेट्रोल और डीजल की कीमतें अक्टूबर 2018 में उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थीं जब कच्चे तेल की कीमतें 80 डॉलर प्रति बैरल से ज्‍यादा थीं। हालांकि इस बार स्थिति दूसरी है, अभी कच्चे तेल की कीमत 68 डॉलर प्रति बैरल है। फिर भी तेल कंपनियां रेट बढ़ा रही हैं।

भाव कैसे होते हैं तय

Petrol-Diesel की कीमतें रोज सुबह 6 बजे तय होती हैं। इनके दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और दूसरी खर्चे जोड़ने के बाद यह करीब दोगुने हो जाते हैं। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

तेल की कीमत

आप पेट्रोल-डीजल का रेट SMS के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स RSP 102072 (RSP Dealer Code of Petrol Pump) टाइप करें और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नै के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें।


About Author

Join us Our Social Media