फिरोजाबाद। आल इण्डिया मजदूर महा संघ के अध्यक्ष शाहिद हुसैन ने शहर में बिना लाइसेंस के संचालित हो रही मीट की दुकानों पर कार्यवाही करने की मांग की है। शाहिद हुसैन के अनुसार शहर के लालपुर हाजीरा, ताडो वाली बगिया, मोमिन नगर, वी.पीएल ग्राउंड एवं शहर के अन्य हिस्सों में बिना लाइसेंस के मुर्गा, मछली आदि की दुकाने खुलेआम संचालित की जा रही। इनके द्वारा बची हुई गंदगी को बोरो में भरकर रात के समय जहां चाहे वहां पर फेंक दिया जाता है। इस के कारण इन क्षेत्रों के लोगो का बदवू की बजह से घरों में रहना मुश्किल हो गया है। साथ ही इन क्षेत्रों में बीमारी का भी डर बना हुआ है। उन्होने प्रशासन से इन दुकानो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। मांग करने वालों में शमीन अंसारी, ताहिर मुगल, असगार आदि रहे।
About Author
Post Views: 230