फिरोजाबाद। वर्तमान विषम परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए आम जनमानस की सहायता के लिये भारत विकास परिषद सेवा न्यास द्वारा बैकुण्ठ बिहार (शव वाहन) समर्पित किया गया। इस पुण्य कार्य में भाविप की पांच शाखाओ (समर्पण, अरूणोदय, नेत्र ज्योति सेवा, संस्कृति व उत्कर्ष शाखा) का सहयोग रहा।
बैकुंठ बिहार का लोकार्पण नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा फीता काटकर एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग प्रचारक धर्मेंद्र भरत ने श्रीफल तोड़कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाविप के राष्ट्रीय वित्त सचिव सीए प्रवीन कुमार गर्ग, डा. रमाशंकर सिंह महानगर संघ चालक ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन संयुक्त रूप से किया। मनीष असीजा ने कहा कि परिषद द्वारा संचालित यह प्रथम स्थायी प्रकल्प बहुत ही सराहनीय है। जो इस कोरोना काल में जन सेवार्थ के लिये बहुत उपयोगी सिद्ध होगा। इसके साथ ही यह शव वाहन वर्तमान विषम परिस्थितियों में उन सभी के लिये उपयोगी होगा। जो अभी अपने चिर-परिचतो को अंतिम धाम तक पहुंचाने में काफी कष्टों का सामना कर रहे है। भाविप ब्रज प्रांत राहुल गर्ग ने कहा कि प्रथम स्थाई सेवा प्रकल्प के बाद अन्य सेवा प्रकल्प जैसे एसी ताबूत एवं आॅक्सीजन मशीन का भी वितरण आम जनमानस के लिये शीघ्र शुरू किया जाएगा। न्यास के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल नवरंग ने बताया कि बैकुंठ बिहार प्रतिदिन प्रातः नौ से रात्रि आठ बजे तक जनमानस के सेवार्थ हेतु संचालित रहेगा। साथ ही बताया कि आम जनमानस के संपर्क एवं बुकिंग के लिये बैकुंठ बिहार के प्रबंधक के रूप में भारतेंद्र अग्रवाल राजू को नियुक्त किया गया है। इसके लिये 9837106005 एवं 7248506005 पर संपर्क कर सकते है। अतिथियों का स्वागत सेवा न्यास के सचिव गोविंद मित्तल ने किया। कार्यक्रम का संचालन न्यास के सदस्य हरिओम अरोरा व अतुल गर्ग ने किया। अंत में अतिथियों का आभार कोषाध्यक्ष आनंद बिहारी अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में हरीश सुनेजा, प्रवीन पारौलिया, अमित जैन, अमित मित्तल, आशीष अग्रवाल, आनंद मित्तल, अर्जुन मित्तल, तरूण जैन, प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर रामसरण दास पांडेय आदि मौजूद रहे।