फिरोजाबाद। जनपद की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसएसपी अजय कुमार ने फेरबदल करते हुये थानेदारों को इधर से उधर किया है। वहीं दो थाना प्रभारियों को लाइन में भेजा गया।
एसएसपी ने खैरगढ़ प्रभारी निरीक्षक रामेंद्र कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक जसराना जितेंद्र द्विवेदी को लाइन हाजिर किया है। वहीं थानाध्यक्ष पचोखरा संजय सिंह को खैरगढ़ का चार्ज दिया गया है। एसटीएस प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा को थाना पचोखरा का चार्ज दिया गया है। पुलिस लाइन में तैनात बंशीधर पांडे को प्रभारी निरीक्षक जसराना बनाया गया। चैकी इंचार्ज तेजवीर सिंह को मीडिया सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं शिकोहाबाद की आदर्श पुलिस चैकी पर तैनात नितिन त्यागी को कठफोरी का चैकी इंचार्ज बनाकर भेजा गया है। चैकी प्रभारी कठफोरी मुकेश कुमार को चैकी राजा का ताल की कमान सौपी गयी।
About Author
Post Views: 245