फिरोजाबाद। सुहागनगरी में कोविड-19 के बढ़ते प्रसार रोकथाम के लिये नगर निगम महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त के निर्देशन में मशीनों की सहायता से शहर में वृहदसैनेटाइजेशन अभियान चलाया गया।
मंगलवार को नगर निगम द्वारा शहर के दतौजी कला, दतौजी खुर्द, नगला विष्णु, बिहारी नगर, यादव कालोनी, विभव नगर, मथुरा नगर, गुंजन कालोनी, गणेश नगर, सुहाग नगर, बौद्धाश्रम, शिवजी मार्ग, हनुमान गंज, सदर बाजार, जिला अस्पताल, सर्विस रोड, जलेसर रोड आदि जगहों पर सैनेटाईजेशन अभियान चलाया गया। इस दौरान दलवीर सिंह जौनल सैनेटरी ऑफीसर, प्रकाश सिंह, अरविन्द भारती, दिनेश पाल सिंह, सुदेश यादव, विपिन पाण्डे, जितेंद्र गौतम सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, प्रवर्तन दल की टीम मौजूद रही।
About Author
Post Views: 903