फिरोजाबाद। कोरोना काल में अपने भी अपनों से दूर होते देखे जा रहे है। वहीं सेवा कार्य करने का वीणा उठाने वाले कोरोना जैसी महामारी में लोगों के बीच पहुंच रहे है। मंगलवार को स्वयंसेवकों ने जगह-जगह इम्यूनिटी बढ़ाने को गरीब, असहाय लोगों के अलावा अन्य लोगों को काड़ा वितरण किया। वहीं केएस परिवार की टीम ने होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की चैखट पर पहुंच भोजन बांटा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्र नगर महानगर के बैनर तले शहर में स्वयंसेवकों द्वारा शहर में जगह-जगह काड़ा वितरण किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्रनगर महानगर कार्यवाह गौरव ने बताया कि पूरे महानगर को 10 भागों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक खंड द्वारा अलग-अलग स्थानों पर शहर में काड़ा वितरण का कार्यक्रम विभाग प्रचारक धर्मेन्द्र भारत के निर्देशन में निरंतर जारी है। स्वयंसेवक राहगीरों को दीनदयाल धाम से आए आयुर्वेदिक काड़ा वितरित कर एक सकारात्मक संदेश देने का कार्य कर रहे हैं। इसी श्रंखला में मंगलवार को सुदर्शननगर ने कोविड-19 से बचाव हेतु सुभाष चैराहे पर गाइडलाइन का पालन कर गरमा-गरम काड़े का वितरण किया। सुदर्शन नगर द्वारा कुल 250 लोगों को अमृत रूपी काड़े का सेवन कराया गया। इस दौरान सौरभ सह महानगर कार्यवाह, रमाकांत महानगर सामाजिक समरसता प्रमुख, प्रेम नगर कार्यवाह, नानक चन्द वासवानी सह नगर कार्यवाह, आकाश नगर शारिरिक प्रमुख, दिनेश नगर व्यवस्था प्रमुख, अनुराग सम्पर्क प्रमुख, अभिषेक, हरि शंकर, मनोज मधुकर नगर कार्यवाह आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे। वहीं केएस परिवार राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन के सौजन्य से होम आइसोलेशन में कोविड मरीजों के लिए प्रतिदिन भोजन प्रसाद वितरण होम डिलीवरी के माध्यम से दिए गए वाट्सएप नंबर के पते पर किया जा रहा है। मंगलवार को व्हाट्सएप पर प्राप्त सूचना के आधार पर 20 परिवारों के यहां भोजन भेजा गया। लोगों ने इस कार्य की काफी सराहना की। टीम में अमित गुप्ता, उल्लास गर्ग, संजय कुशवाह, रीतेश आर्य, निशान्त भटनागर, विकास पालीवाल, हेमंत गुप्ता, दीपक राठौर आदि सेवा प्रदान कर रहे है। वहीं कोरोना काल में जहां लोग अपनों से मिलने में परहेज कर रहे हैं वहीं आपका लक्ष्य ’भूखे को भोजन ग्रुप द्वारा लगातार गरीबों व असहाय लोगों को प्रतिदिन भोजन कराया जा रहा है। जानकारी देते हुए व्यवस्थापक अम्बरीश अग्रवाल ने बताया कि 27 अप्रैल 2020 से अनवरत यह सेवा का कार्य चल रहा है। यह सेवा कार्य पुराने डाकखाने पर प्रारंभ हुआ। इसके सफल होने पर छोटे हनुमान मंदिर हनुमान रोड पर भी प्रारंभ हो गया है। गोविंद मित्तल ने बताया कि जल्द ही हम और भी केंद्र शुरू करने वाले हैं। जिससे की सेवा कार्य में और जरूरतमंदों तक पहुंचा जा सके। इस सेवा में पूरन वर्मा, गोविंद मित्तल, प्रवीण अग्रवाल, पवन बंसल, अभिषेक मित्तल, गौरव आदि समाजसेवियों का सहयोग मिल रहा है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh