लखनऊ – राजधानी लखनऊ में कोरोना का आंकड़ा घट रहा है. बीते करीब आठ दिन से मरीजों की संख्या घट रही है.सोमवार को मरीजों का आंकड़ा 1274 पहुंचने के साथ ही करीब 35 दिन बाद ये ग्राफ गिरा. पिछले सप्ताह तक मरीजों की संख्या 2500 से 2000 के बीच थी जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 21 हजार है

सीएमओ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आ रही है. मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच कराई जा रही है. उन्होंने कहा खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए मास्क जरूर लगाएं.भीड़-भाड़ व बाजार में जाने से बचें. हाथों को समय-समय पर धोते रहें. लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करें. होम आइसोलेशन में मरीज है तो उसका खयाल रखें.

मरीजों की संख्या में कमी का असर अस्पतालों में भी नजर आ रहा है. अस्पतालों में जांच कराने वालों की संख्या में भी कमी आई है. लोहिया, सिविल, चन्दरनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि में जांच कराने वाले घटे हैं. करीब 30 से 40 प्रतिशत तक जांच कराने वालों की संख्या घटी है.

26 मरीजों की मौत

कोरोना संक्रमण भले ही कम हो रहा है, लेकिन मौत के आंकड़े अभी भी डरा रहे हैं। 26 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. लखनऊ के कोविड अस्पतालों में अभी भी 400 से अधिक गंभीर मरीज भर्ती हैं, ज्यादातर मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट, वेंटिलेटर और आईसीयू में हैं. डॉक्टरों का कहना है कि मौत के ग्राफ में अगले सप्ताह से कमी आने की उम्मीद है. धीरे-धीरे गंभीर मरीजों की सेहत में भी सुधार हो रहा है. वहीं गंभीर मरीजों की भर्ती में भी कमी आई है.


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh