आए दिन पुलिस महकमे से जुड़े वीडियो या ऑडियो वायरल होते रहे हैं। कुछ ऐसे वीडियो या ऑडियो ऐसे होते हैं, जो पुलिस महकमे में हड़कंप मचा देते है। खबर बुलंदशहर से है, जहां एसएसपी संतोष कुमार सिंह का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि किस तरह एसएसपी ने सीओ और थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों का ख़्याल रखने की हिदायत देते हुए क्लास लगाई है।

वायरल हो रहा ऑडियो
वायरल हो रहे ऑडियो में बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने सीओ और थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों का ख़्याल रखने की हिदायत दी है। इसके साथ ही वे कहते हुए सुनाए दे रहें है कि कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों का ध्यान न रखने पर थाना प्रभारियों को दी कार्रवाई की चेतावनी जाहिर की है, एसएसपी ने कहा कि पुलिसकर्मी गाली देना, और बस अपमानित करना जानते हैं।

ऑडियो में संवेदनशीलता का पाठ पढ़ाते दिखे SSP
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना को लेकर लापरवाही हो रही है। किसी को किसी की तबियत का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले एसपी क्राइम के स्टेनो की तबियत बिगड़ी थी, जिसके बाद एसएसपी ने सभी खाकीधारियों की क्लास लगाई है। बदा दें कि पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए एसएसपी द्वारा कही गई बातों की जमकर सराहना हो रही है। एसएसपी के प्रशंसनीय क़दम से बुलंदशहर में तैनात पुलिसकर्मी और उनके परिवार में चर्चा का विषय बने हुए हैं।

एसएसपी ने दी कोरोना को मात
कोरोना का कहर अब पुलिस विभाग पर पड़ने लगा है। 12 अप्रैल को एसएसपी संतोष कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव आए थे। अब क्राइम ब्रांच एसओजी प्रभारी समेत तीन पुलिस कर्मी पॉजिटिव मिले हैं। इस सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इन लोगों ने अपने को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है।


About Author

Join us Our Social Media