कोरोना संक्रमण की इस चेन को कमजोर करने के लिए देश के विभिन्न राज्यों ने अपने-अपने स्तर पर लॉकडाउन लगाएं हैं. इनमें देश की राजधानी दिल्ली भी शामिल है जहाँ, पिछले चार हफ़्तों से लॉकडाउन की स्थिति है ऐसे में अकेले रह रहे बुजुर्गो के लिए जरूरी सामान पहुंचाने और संक्रमित बुजुर्गो की मदद के लिए दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस ने कोवि-वैन की शुरुआत की है. यह वैन बुजुर्गो के लिए खाना और दवाई पहुंचाने से लेकर उन्हें वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाने में मदद करेगी.
ग्रेटर-कैलाश थाने से हुई कोवि-वैन की शुरुआत
कोवि-वैन की शुरआत रविवार को ग्रेटर कैलाश थाने से जिला पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने की. इस दौरान उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण वरिष्ठ नागरिकों को घरेलू चीजों और अन्य आवश्यक कार्यो के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए इन वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान रखते हुए दक्षिण जिला दिल्ली पुलिस ने एक वैन हेल्पलाइन (012- 26241077) शुरू की है. जिससे अगर वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी तरह की समस्या जैसे खाना, दवाई और वैक्सीनेशन लिए सेंटर तक जाने की समस्या है तो वह अपनी समस्या इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए फ़ोन करके पुलिस को बता सकते हैं. कॉल मिलते ही वैन पर तैनात पुलिसकर्मी तत्काल ही उनके घर जाएंगे और समस्या का समाधान करेंगे।
About Author
Post Views: 397