फिरोजाबाद। शहर से लेकर गांव की पगडंड़ियों तक कोरोना का कहर बना हुआ है। जनपद में कोरोना संक्रमण मरीजों के बढ़ने के अलावा लोगों की लापरवाही बढ़ती देखी जा रही है। हर स्तर पर लोग सुरक्षा को लेकर बेपरवाह बने हुये है। अब तो दो दिन से मौत के आंकड़े भी डराते नजर आ रहे है। कोरोना है भगाना-वैक्सीन जरूर लगवाना का संदेश दे जागरूक किया जा रहा है। जिससे लोग सुरक्षित हो सके।
सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 92 पर पहुंच गया। वहीं 130 को डिस्चार्ज कर स्वस्थ होने पर घर भेजा गया। तीन की मौत ने रूंह कपाने का काम किया। जिसके चलते संक्रमित केसों की संख्या 7769, ठीक हुये मरीज 6683 के साथ ही मृत्यु का आंकड़ा 102 है। इस प्रकार कुल सक्रिय केस की संख्या 984 पर पहुंच गई है। जांच को लिये गये कुल सैंपल 566292, कुल प्राप्त रिपोर्ट्स 562303 हो चुकी है। वहीं फिरोजाबाद में सक्रिय केस 969 है। साथ ही अभी 3989 की रिपोर्ट्स आना बाकी है। फिलहाल होम आइसोलेशन में 851 है।