शिकोहाबाद। जहाँ हमारे प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री तक स्वच्छता को लेकर इतने सजग है कि स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत अभियान काफी समय से देश मे चल रहा है। और स्वच्छता को लेकर सभी को जागरूक किया जा रहा है। वही नगर की नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले कई गली मोहल्ले का ये हाल है जहां आप कभी भी गंदगी देख सकते है। वो भी गंदगी इतनी की वहाँ से बदबू के चलते पैदल निकलना मुश्किल हो जाता है आपको बता दें कि बारिस आने मे अभी काफी समय बाँकी है। लेकिन नगर की गली मोहल्लो की हालत ये है कि नालियां गंदगी से भरी पड़ी है। जिससे गंदगी मे मच्छर पनप रहे है वर्तमान मे कोविड 19 का प्रकोप जारी है इसकी बजह से पहले ही नगर की जनता घरों मे बंद है और ऊपर से गंदगी से पनप रहे मच्छरों से अन्य बीमारी फैलने का भय बना हुआा है। जिससे नगर की जनता मे बीमारी फैलने का भय है इसकी शिकायत कई वार नगर पालिका मे की गयी है। लेकिन अधिकारी कोई ध्यान नहीं देते। यह हाल जिले मे नम्बर वन आने बाली नगर पालिका का है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh