फिरोजाबाद। कोरोना काल के समय जहां एक ओर अपने अपनों के शव को काधा देने से डर रहे है। वही भारत विकास परिषद सेवा न्यास ने लोगो की मदद के लिये बैकुंठ बिहार शव वाहन की सेवा का शुभारम्भ किया है। जिससे कोरोना के इस समय मेे लोग अपनों के शव को दाह संस्कार के लिये ले जा सकते है। भारत विकास परिषद के प्रबंधक भारतेन्दु अग्रवाल (राजू)े ने जानकारी देते हुये बताया कि कोरोना के समय जहां सरकार के द्वारा शव यात्रा में सीमित लोगो को ही जाने की इजाजत दी है। वही लोग भी भीड़ भाड वाल जगहों पर जाने से बच रहे है। इस कारण कई जगहों पर लोगों के शव को कांधा देने वाले भी नही जुटपा रहे है। इस के लिये भारत विकास परिषद सेवा न्याय ने बैकंुठ विहार शव वाहन की शुरूआत की है। जिसके लिए 500 रूपए चार्ज देना होगा। इस सेवा के लिये शहर की जनता संस्था के पदाधिकारियों से 9837106005, 7248506005, 9837106005 नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है। इस दौरान राकेश अग्रवाल नवरंग, गोविन्द मित्तल, आनन्द अग्रवाल, हरिओम अरोरा, अर्जुन मित्तल, प्रवीन पारोलिया, आशीष अग्रवाल, विजय मित्तल, अमित गोयल, अतुल गर्ग, हरीश सुनेजा, अमित मित्तल, प्रवीन गर्ग, राहुल गर्ग, अमित जैन आदि मौजूद रहे।