फिरोजाबाद। सुहागनगरी में लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के जिला प्रशासन अपने मुड में आ गया है। सोमवार को नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार, सीओ सिटी पुलिस फोर्स के साथ सुभाष तिराहे पर पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी उत्तर एवं गांधी पार्क चैकी इंचार्ज को निर्देश देते हुए लोगों से लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के बात कही।
सोमवार को नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार, सीओ सिटी हरिमोहन सिंह सुभाष तिराहे पर थाना प्रभारी उत्तर अनूप कुमार भारती संग चार पहिया एवं दो पहिया वाहन चालकों को रोककर पूछताछ की। बेवजह घूमने वाले लोगों के मौके पर चालान भी कांटे। उन्होंने गांधी पार्क चैकी इंचार्ज अनिल कुमार से बैरीकेटिंग कर लोगों से लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। इसके बाद वहाॅ से सदर बाजार की तरफ रूख कर गये। जहाॅ उन्होंने बाजारों में बेवजह खुली दुकानों को बंद कराया। साथ ही व्यापारियों से कोविड की गाइड लाइन पालन करने पर जोर दिया। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान जो आवश्यक सेवायें जिनमें छूट दी है उनके अलावा जो अनावश्यक है जिनकी इतनी आवश्यकता नहीं है वे लोग भी दुकानें प्रशासन को धोखा देकर शटर के अंदर ग्राहकों को बुलाकर शटर डाल लेते हैं। जो कि गलत है। जिसको लेकर आज बाजार का निरीक्षण किया गया।

शहर के कई हिस्सों में लाॅकडाउन का बन रहा मजाक
फिरोजाबाद। सोमवार को शहर के थाना उत्तर क्षेत्र नगला करन सिंह कोटला रोड पर रूक रूक कर जाम की स्थिति रही। जहां आॅटो में सवारियां ठसाठस भरकर निकलीं तो वहीं वाहन चालकों का निरंतर आना जाना रहा। ऐसे में सवाल यह है कि क्या इसी तरह हो रहा सोशल डिस्टेसिंग का पालन। फिलहाल यहां के हालात थाना पुलिस की सख्ती पर सवालिया निशान खड़ा करते दिख रहे है। ऐसा नजारा शहर के कई क्षेत्रों में बना है। लाॅकडाउन लगा जरूर है पर इसको लेकर सख्ती नजर नहीं आ रही है। क्या सिर्फ दुकानें बंद होने से ही कोरोना दूर भागेगा, ऐसी चर्चायें लोगों के बीच सुनने को मिली।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh