18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं को भी कोरोना से लड़ने में अब आसानी होगी जनपद में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित वैक्सीनेशन केंद्रों पर माननीय जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया सांसद डॉ चंद्र सेन जादौन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसागंज ,विधायक सदर मनीष असीजा द्वारा जिला चिकित्सालय एवं विधायक शिकोहाबाद डॉ मुकेश वर्मा द्वारा संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया माननीय सांसद ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कोरोनावायरस महामारी से लड़ रही है देश के युवा वर्ग को संक्रमित होने से बचाने के लिए 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त में टीकाकरण किया जा रहा है कोरोना की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए टीकाकरण ही एकमात्र बचाव का माध्यम है वैक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित एवं असरदार है इसका कोई भी दुष्प्रभाव अभी तक सामने नहीं आया है,अब देश के युवाओं को आगे आकर टीकाकरण के कार्य को आगे बढ़ाना है, विधायक सदर द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा गया अधिक से अधिक युवाओं को रजिस्ट्रेशन करा कर उनके टीकाकरण कार्य में तेजी लाई जाए ताकि जल्द से जल्द इस महामारी से निजात मिल सके विधायक शिकोहाबाद द्वारा टीकाकरण के लिए आए युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वह स्वयं भी टीकाकरण कराये एवं अपने आयु वर्ग के अन्य लोगों को भी टीकाकरण के प्रति जागरूक करें। जन प्रतिनिधिगणों द्वारा स्वास्थय विभाग के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाकर शीघ्र टीकाकरण किये जाने के निर्देश दिए, इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ .नीता कुलश्रेष्ठ प्राचार्या मेडिकल कॉलेज डॉ.संगीता अनेजा डॉ .अरविंद श्रीवास्तव, डॉ आलोक आदि उपस्थित रहे।