फ़िरोज़ाबाद के शिकोहाबाद नगर के जिला संयुक्त चिकित्सालय में सोमवार को विधायक ने पहुंचकर कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ किया। उन्होंने टीकाकरण की व्यवस्था का निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए

विओ- शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में सोमवार को कोरोना की दूसरी लहर को थामने के लिए मुख्य अतिथि शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ फीता काटकर किया इस अवसर पर विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने कहा कि वायरस से बचाव के लिए सभी को केंद्र सरकार व स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन का पालन करना चाहिए। देश में कोरोना वैक्सीन बनने से विश्व में देश की छवि मजबूत हुई है और केंद्र सरकार देश की जनता के लिए नि:शुल्क टीकाकरण करा रही है। इसलिए सभी को जिला संयुक्त चिकित्सालय में पहुंचकर टीकाकरण कराना चाहिए सीएमएस डा. एस एन गुप्ता ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं हैं। वहीं टीकाकरण में छात्र- छात्राओं ने भी बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया इस मौके पर डॉ एस के कर्दम, डॉ दीपक तिवारी, धनपुरा प्रभारी डॉ अमित यादव, डॉ अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh