प्रयागराज। सत्ता का नशा व्यक्ति को पागल बना देता है। और सत्ता के नशे में चूर व्यक्ति कुछ करने से नही चूकता, फिर चाहे वो कानून तोड़ने की बात हो या कानून को हाथ में लेने की। ऐसा ही एक मामला राजनैतिक शहर प्रयागराज में देखने को मिला है। देश को पांच-पांच प्रधानमंत्री देने वाले इस शहर के एक नॉमिनेटेड सभासद को सत्ता का ऐसा नशा चढ़ा की उसने कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा कर रख दी।

आपको बता दे कि बीजेपी पार्षद आधी रात को सड़क के बीचों बीच कार के बोनट पर अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने उसके घर के बाहर जा पहुंचे। जहां उन्होंने हूटर बजा कर दोस्त को जगाया फिर हुड़दंग करके पूरे मोहल्ले को जगाया। यहां तक तो फिर भी सब ठीक था लेकिन सत्ता के नशे में चूर पार्षद अनूप मिश्रा ने इस पूरी घटना को फेसबुक पर लाइव कर दिया। फिर क्या था पुलिस का सर्विलांस सेल हरकत में आया और सोशल साइट्स से वीडियों देख कर पांच लोगों की शिनाख्त की और अतरसुइया पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार