फिरोजाबाद। कोविड मरीजों को अब भोजन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब वाट्सएप पर मैसेज करते ही दोनो समय का भोजन होम डिलेवरी के माध्यम से पहुंच जाएगा। साथ ही मैसेज को गुप्त रखा जाएगा।
केएस परिवार फिरोजाबाद व राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन के सौजन्य से कोविड मरीजों को (जिनके यहां सभी कोविड मरीज हैं, घर पर आइसोलेट हैं एवं भोजन की समस्या आ रही है) प्रतिदिन दोनों समय का भोजन प्रसाद वितरण होम डिलीवरी के माध्यम से किया जाएगा। जिसके लिए वाट्स एप नंबर 8057878971 अमित गुप्ता, 9837145845 उल्लास गर्ग, 9259955393 संजय कुशवाह, 8477875000 विकास पालीवाल, 6398984219 निशांत भटनागर, 6398924927 हेमंत गुप्ता पर मैसेज करना है। प्राप्त मैसेज को गुप्त रखा जाएगा। पता, मोबाइल नंबर, कितने भोजन के पैकेट चाहिए, सहित लिखना है। साथ ही मरीज की कोविड रिपोर्ट। समय से सूचना प्राप्त होने के आधार पर भोजन प्रसादी सेवा आपके घर तक वितरण कराई जाएगी। साथ ही अपील की है कि जरूरतमंद बंधु ही इस सेवा का लाभ लें।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh