फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब द्वारा कोरोना जागरूकता वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में किया गया।
वर्चुअल कार्यशाला का शुभारम्भ देश के महान वैज्ञानिक डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। उन्होंने बताया कि इस वर्चुअल कार्यशाला में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने सभी को इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए मास्क, सामाजिक दूरी के साथ सैनिटाइजर एवं साबुन से हाथ धोने की उपयोगिता को समझाते हुए सभी को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। एशियन सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिकोहाबाद के समन्यवक आशुतोष वर्मा ने इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए प्रतिदिन योगा एवं एक्सरसाइज करे। साथ ही विटामिन सी, जिंक, मल्टी विटामिन वस्तुओं का प्रयोग करें। दाऊदयाल गल्र्स इंटर कॉलेज की शिक्षिका नीलोफर ने कोविड की दूसरी लहर के लक्षणों एवं बचाव के उपाय बताए। सिरसागंज पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ सुखेन्द्र यादव ने हल्दी, नीम, तुलसी, काढ़ा का प्रयोग करने के साथ अपने शरीर में द्रव की आपूर्ति अधिक रखने की बात रखी। कार्यशाला में राजकुमार सिंह, नीलोफर, रवि वर्मा, प्रवीन श्रीवास्तव, सोमेश भारद्वाज, कंचन सिंह, आयुषी, नीलम राठौर, शिवी यादव, अंशिका चतुर्वेदी, हार्थिक कुमार, साधना, अंशिका, महिमा आदि उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों को जिला विज्ञान क्लब द्वारा इ-प्रमाण पत्र प्रदान किए।