फिरोजाबाद। जनपद में कोरोना के बेकाबू होने से स्वास्थ्य सेवाओ पर लगातार दबाव बढ़ता देखा जा रहा है। इसे लेकर शिकोहाबाद विधायक ने गंभीरता दिखाते हुये मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी को पत्र लिख जल्द ही अस्थायी कोविड वार्ड बनाये जाने को लेकर आवाज उठाई है।शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह को लिखे पत्र में कहा कि जनपद में लगातार कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुये शीघ्र ही अस्थायी कोविड वार्ड बनाया जाना आवश्यक है। जनपद में बड़ी संख्या में लोग होम आइसोलेशन में है। जिन तक आॅक्सीजन, दवा व अन्य चिकित्सीय सुविधाओ को पहुंचाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। होम आइसोलेशन वाले कोविड मरीज व ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को एक स्थान पर कोविड वार्ड बनाकर उनका समुचित इलाज कराया जाना अति आवश्यक है। जिससे कि सभी मरीजों तक चिकित्सीय सुविधाओ को पहुंचाकर त्वरित लाभ दिलाया जा सके। इस व्यवस्था से आॅक्सीजन सिलेंडर व दवाओ की कालाबाजारी को भी रोका जा सकता है। उन्होंने मांग करते हुये कहा कि विधानसभा शिकोहाबाद में स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद, जाॅर्जियन्स अकेडमी शिकोहाबाद, एफएस हाॅस्पीटल एवं जेएस हाॅस्पीटल शिकोहाबाद को होम आइसोलेशन एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों के लिये अस्थायी कोविड आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएं।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh