फ़िरोज़ाबाद में जब कांस्टेबल मदन कुमार ने किया एक 11 वर्षीय बच्चे के लिए संजीवनी का काम ब्लड की थी सख्त आवश्यकता, लक्ष्मी ब्लड बैंक में आकर स्वयं किया डोनेट जिला अस्पताल में है भर्ती बच्चा, परिजनों ने किया आभार व्यक्त
फ़िरोजाबाद-थाना दक्षिण कांस्टेबल मदन कुमार ने जसराना के भेंडी झपारा निवासी एक 11 वर्षीय बालक अंशु पुत्र किशन जिला अस्पताल में भर्ती है। उसके ईलाज को यहां के प्रभारी सीएमएस डॉ आलोक कुमार ने काफी मदद की, फिर उक्त बच्चे को जब अचानक ब्लड की आवश्यकता पड़ी और ब्लड बैंक में ब्लड न होने पर परिवारीजन ब्लड डोनर की तलाश कर रहे थे ताकि उनके बच्चे की जान बच सके। इसी दौरान जानकारी में आने पर थाना दक्षिण के कांस्टेबल मदन कुमार ने सुहागनगर स्थित लक्ष्मी चैरिटेबल ब्लड बैंक पर आकर उस बच्चे के लिए ब्लड डोनेट करने की बात कही, इसके साथ ही लक्ष्मी ब्लड बैंक में ब्लड डोनेट किया इस तरह बच्चे के पिता को उसके लिए ब्लड मिल सका और उसका इलाज सुचारू रूप से हो सका। बच्चे के पिता किशन कुमार ने बताया हम काफी परेशान थे, जिला अस्पताल में प्रभारी सीएमएस डॉ आलोक कुमार ने काफी मदद की ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर थाना दक्षिण के सिपाही मदन कुमार ने भी ब्लड देकर हमारे बच्चे की जान बचाई, सभी का बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हैं।