फ़िरोज़ाबाद के टूण्डला में लॉक डाउन को लेकर एसडीएम के आदेशों की जमकर उड़ाई गईं धज्जियां

विओ- टूण्डला में सभी दुकानदार खोल कर बैठे अपनी अपनी दुकान जिनको आदेश है वो जिनको नही है वो भी नही कर रहे है आदेश का पालन एसडीएम के आदेशों के बावजूद पुलिस प्रशासन ने बरती लापरवाही वही वो दुकानदार जिनको आदेश है दुकान खोलने के लिए वो बने हुए है असमंजस की स्तिथी में कल 2 बजे का समय किया था पर आज पुलिस ने 11 बजे दुकानों को कराया बंद टूण्डला में रहा लॉक डाउन का मिलाजुला असर दुकानदारों ने समय सीमा के बाद भी आधे शटर खोलकर की सामानों की बिक्री आदेशों को हवा में उड़ाते हुए दुकानदार पुलिस बनी रही मूकदर्शक इससे अच्छा तो लॉकडाउन लगाओ ही मत वो ज्यादा बेहतर -समाजसेवी


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh