फ़िरोज़ाबाद के टूंडला नगर के टूण्डली में प्राचीन विख्यात हठीले हनुमान जी के मंदिर में हठीले हनुमान जी हनुमान धाम संस्था कमेटी के कार्यकर्ताओं के तत्वाधान में

विओ- मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम महोदय टूंडला द्वारा दिव्यांगों को ई-रिक्शा व गरीब लोगो को मास्क व सेनेटाइजर धाम कमेटी के माध्यम से गए वहीं एसडीएम बुशरा बानो ने बताया कि यह संस्था के सराहनीय कार्य रहते है कोरोना काल में गरीबों की मदद करती नजर आती है कोरोना काल में गरीबों को भोजन पानी की व्यवस्था करते वही साल में गरीब असहाय की लड़कियों का विवाह समारोह भी करते हैं और इनका कोई ना कोई समाजिक कार्य करने की प्रक्रिया आगे बनी रहती है उपस्थित रहे समाजसेवी कार्यकर्ता अशोक सारस्वत,राघवेंद्र सारस्वत, आरपी शर्मा, विनोद गुप्ता, एनपी सक्सेना, बबलू श्रीवास्तव, अनंत अग्रवाल,आदि मौजूद रहे वहीं संस्था द्वारा एडीएम मैडम को उनके अच्छे कार्य की सराहना करते हुए उनको प्रश्न पत्र देकर सम्मानित किया गया


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh