उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट लागु होने के बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नर के पद पर आसीन होते ही ए सतीश गणेश ने सबसे पहले ठंड़े बस्ते में पड़ी कानून वयवस्था को चुस्त दुरूस्त करने का कार्य किया। यही नहीं पुलिस कमिश्नर ने कड़े शब्दो में लापरवाह मातहतों पर भी कार्रवाई का आदेश दिया था जिसके चलते शनिवार की रात DCP काशी जोन अमित कुमार ने मंडुआडीह थाने के सब इंस्पेक्टर समेत 4 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया। बता दें कि सभी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है।
क्या था लापरवाही का मामला
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले ही वाराणसी के काशी जोन के कंदवा क्षेत्र में स्थित एक दुकान में चोरी की वारदात के हुई। वारदात के समय रात 2 बजे से ढ़ाई बजे तक सभी पुलिसकर्मी गश्त पर थे। लेकिन इसके बाद भी चोरी की वारदात होना कोई छोटी बात नहीं। दरअसल वीडियो क्लिप वायरल होने पर DCP काशी जोन अमित कुमार ने ACP भेलूपुर चक्रपाणि त्रिपाठी के खिलाफ जांच कराई। जांच में लापरवाही पाई गई जिसके बाद DCP काशी जोन ने सब इंस्पेक्टर वसीम अहमद, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार यादव, राजकुमार और उमेश कुमार को निलंबित कर विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं।
About Author
Post Views: 404