सोनभद्र : उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार पिकप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी जिससे उसमें सवार चालक समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मधुपुर निवासी दशरथ (37) एवं राजेश पटेल (32) एक पिकअप पर कटहल लादकर छत्तीसगढ़ के अम्बीकापुर से वाराणसी जा रहे थे। दशरथ गाड़ी चला रहा था। वह लोग मध्य रात्रि में जैसे ही राबर्ट्सगंज शहर स्थित फ्लाईओवर चढ़े कि अचानक चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और वाहन डिवाइडर से टकराते हुए पलट गया।
इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
About Author
Post Views: 644