देश में प्रकोप मचा रही कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर में लोगों को आवाजाही को बड़ा कारण माना जा रहा है।
नई दिल्ली: देश में प्रकोप मचा रही कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर में लोगों को आवाजाही को बड़ा कारण माना जा रहा है. इसे देखते हुए रेलवे (Indian Railways) ने अपनी कई स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) को रद्द करने का फैसला किया है.

कोरोना की वजह से नहीं मिल रहे यात्री
जानकारी के मुताबिक रद्द होने वाली ट्रेनों में शताब्दी एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, दुरंतो, वंदे भारत और जन शताब्दी एक्सप्रेस जैसी तमाम ट्रेन शामिल हैं. नॉर्दर्न रेलवे (Northern Railway) का कहना है कि स्पेशल ट्रेनों को पर्याप्त यात्री नहीं मिल रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना की वजह से उनके संचालन में भी दिक्कत हो रही है. जिसके चलते उन्हें कैंसल करने का फैसला लिया गया है.

दूसरे हिस्सों में भी बंद हो चुकी हैं ट्रेन


About Author

Join us Our Social Media