फिरोजाबाद। कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सदस्य एआईसीसी धर्मसिंह यादव एडवोकेट ने जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह से मांग करते हुये कहा कि शहरी क्षेत्रों में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। इससे लोगों में दहशत फैलना स्वाभाविक है। शहर में उचित बचाव कार्य चलाया जा रहा। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप के कारण तेज बुखार से मौतें हो रही है। लोगों में कोरोना समझकर भय फैल रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में नालियों व जलभराव की जगहों पर मच्छरों का प्रकोप हैं। अगर समय रहते उचित व्यवस्था नहीं की गई तो स्थिति भयावह हो सकती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग है कि ग्रामीण इलाकों में डीडीटी का छिड़काव कराया जाएं। जसराना विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक जसराना, हाथवंत, एका में विकास खंड अधिकारियों के माध्यम से क्षेत्रों में डीडीटी का छिड़काव कराया जाएं। जिससे लोगों को राहत मिल सके।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh