फिरोजाबाद। कोरोना काल में जिला अस्पताल की बदहाल दिखती स्वास्थ्य सेवा को दुरूस्त करने को नगर विधायक पल-पल पर निगाह रखे हुये है। जिससे कोविड के मरीजों के साथ ही तीमारदारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके। टीवी वार्ड स्थित निष्प्रयोजित दो हाॅल आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण कर शुभारंभ किया गया। वहीं तीमारदारों के आश्रय स्थल के निर्माण कार्य की भी हकीकत जानी।
जनपद में कोरोना की चाल बेकाबू बनी हुई है। जिसके चलते जिला अस्पताल में हर रोज हंगामा, मारपीट एवं चिकित्सकों व कर्मचारियों के साथ अभद्रता का मामला प्रकाश में आता रहता है। जिला अस्पताल में कोविड के मरीजों के चलते लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। जिससे वहां स्वास्थ्य सेवाये भी डगमगाती देखी जा रही है। लेकिन नगर विधायक मनीष असीजा जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओ को सुधारने को भरकस प्रयास करते दिख रहे है। जिला अस्पताल के टीवी वार्ड स्थित काफी समय से निष्प्रयोजित दो हाॅल बंद पड़े थे। संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुये मनीष असीजा ने मेडीकल काॅलेज की प्राचार्य और सीएमएस के साथ बंद पड़े हाॅल को तत्काल खुलवाकर निरीक्षण किया। हाॅल में व्यवस्थाये दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए। जिससे संक्रमित मरीजों को वहां पर एडमिट किया जा सके। साथ ही मरीजों को इधर-उधर भटकना न पड़े। बंद पड़े हाॅल में तेजी से व्यवस्थाये दुरूस्त की गई। नगर विधायक मनीष असीजा ने शनिवार को टीवी वार्ड स्थित निष्प्रयोजित दो हाॅल में 40 बेड आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण कर प्रारंभ कराया। उन्होंने बताया कि तीमारदारों के आश्रय स्थल निर्माण का कार्य भी लगातार प्रगति पर है। वाटर कूलर लगे, शेड निर्माण का कार्य जोरों पर चल रहा है। निरीक्षण के दौरान मेडीकल काॅलेज प्राचार्य डा. संगीता अनेजा, सीएमएस डा. आलोक कुमार आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh