फिरोजाबाद। कोविड के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन लगाया गया है। जिससे कोरोना की चैन को ब्रेक किया जा सके। इसी क्रम में सुहागनगरी में लाॅकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं की दुकाने ही खुली बाकी बाजार पूरी तरह बंद रहा। लोगों ने घरों में रहकर सरकार की गाइड लाइन का पालन किया। वहीं कुछ लोग सड़को पर बेवजह घूमते दिखाई दिए। जिन्हे चैराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों ने रोककर जमकर फटकार लगाई और घरांे में रहने की सख्त हिदायत दी। वहीं हाईवे से लेकर सड़कों पर वाहन दिनभर दौड़ते रहे।
शनिवार को लाॅकडाउन के दौरान प्रशासन द्वारा आदेशों का पालन करते हुए डेयरी संचालको ने प्रातः छह बजे से लेकर 11 बजे तक एवं शाम पांच बजे से सात बजे तक ही खोली। वहीं किराना की दुकानें प्रातः नौ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक एवं सब्जी एवं फल की दुकानें प्रातः 8 बजे से पूर्वाह 11 बजे व सांय पांच बजे से लेकर रात्रि आठ बजे तक ही खुली रही। इसके अलावा मेडीकल, एक्सरे, डाक्टरों की दुकाने खुली रही। वहीं शहर से लेकर गांव तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाजार पूरी तहर बंद रहे। वहीं सड़को पर वाहन दिनभर फर्राटा भरते रहे। बाजारों में चहल पहल बनी रही। बेवजह घूम रहे लोगों को चैराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों ने रोककर लताड़ भी लगाई और घरों में रहने की सख्त हिदायत दी। वहीं सुभाष तिराहे और बस स्टेंड पर यात्रीगण बसों एवं वाहनों का इंतजार करते दिखाई दिए।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh