फ़िरोज़ाबाद के शिकोहाबाद में नगर पालिका सोई हुई है गहरी नींद में आए दिन आने जाने वाले यात्री हो रहे हैं लुटेरों की शिकार अंधकार का जमकर उठा रहे हैं लुटेरे फायदा

थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत स्टेशन रोड ओवर ब्रिज माधवगंज पर लगी स्टील एलईडी लाइटे बनी शोपीस

पूरा मामला स्टेशन रोड माधवगंज का है

स्टेशन रोड माधवगंज रेलवे क्राशिग ओवर ब्रिज पर लगी स्टील लाइटें शोपीस बनी हुई है करीबन 2 माह से यह लाइटें खराब पड़ी हुई है जबकि यह क्षेत्र एरिया नगरपालिका शिकोहाबाद से जुड़ा हुआ है रात्रि के समय अधिक अंधेरा होने के कारण यात्रियों का आना-जाना बंद हो जाता है क्योंकि त्योहार यात्रियों के साथ अनहोनी लूटपाट जैसी घटनाएं घटित हुई है इसके साथ साथ एक्सीडेंट जैसी भी घटनाएं घटित हो जाती हैं यह अंधकार एरिया करीबन 1 किलोमीटर की है जहां बिल्कुल सुनसान जगह पर जाती है जिसका लाभ उठाते हुए चोर उचक्के यात्रियों को अपना शिकार बना लेते हैं आखिर को सोचने वाली बात यह है कि नगरपालिका शिकोहाबाद की नजर इस स्थान पर स्टील लाइटों पर क्यों नहीं गई अब देखना यह है की नगर पालिका के द्वारा इन लाइटों को लेकर किस प्रकार का किया जाता है सुधार


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh