यूपी के भदोही जिले में एक वैवाहिक कार्यक्रम (Marriage Function) के दौरान शुक्रवार देर रात 7 महिलाएं और 2 बच्चे जहरखुरानी का शिकार हो गए. महिलाएं जिन्होंने सोने के जेवरात पहन रखी थी, उसको लेकर बदमाश फरार हो गए हैं. बेहोशी की हालत में सभी महिलाओं और बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया.

जानकारी के मुताबिक,गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के उत्सव मैरिज लॉन में तिवारीपुर बैदा गांव निवासी राजेन्द्र मिश्रा की भतीजी की शादी थी. उसमें शामिल होने के लिए घर की महिलाएं और कुछ रिश्तेदार पहुंचे हुए थे. देर रात जब शादी समारोह संपन्न हो रहा था उसी दौरान आशंका जताई जा रही है कि मैरिज लॉन के कमरे में बैठी महिलाओं को किसी ने चाय में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया जिससे महिलाएं बेहोश हो गई. उसके बाद जेवरात लेकर बदमाश फरार हो गए हैं.


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh