इस कोरोना काल में पुलिसकर्मी लोगों की मदद में कोई कसार नहीं छोड़ रहे हैं, वहीं कई पुलिसकर्मी रिपोर्ट दर्ज करवाने वाले पीड़ितों की बात तक नहीं सुन रहे हैं। इसी के चलते,  पिंपरी चिंचवड में जो की पुणे से सटा एक शहर है। यहां के पुलिस कमिश्नर कृष्णा प्रकाश ने एक एक्सपेरिमेंट करने का प्लान बनाया। इस कोरोना के समय में मेडिकल संसाधनों की कमी भी देखने को मिल रही है। ऐसे में कालाबाज़ारी की खबरें भी पीक पर हैं। ऐसे में जब आम आदमी अपनी शिकायतें लेकर पुलिस के पास जाता है, तो पुलिस उसके साथ कैसे पेश आती है? पुलिस आयुक्त कृष्णा प्रकाश अपने एक्सपेरिमेंट से यही पता लगाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने अपना हुलिया बदला और सहायक पुलिस कमिश्नर प्रेरणा कट्टे को भी अपने साथ ले लिया।  इस दौरान वो उनकी पत्नी होने का नाटक करने लगीं। 
 

ऐसे किया निरीक्षण

दोनों 05 मई की रात करीब 12:30 बजे पिंपरी चिंचवड पुलिस स्टेशन पहुंचे। कृष्णा प्रकाश ने पीले रंग का कुर्ता पहना था। सिर पर लाल रंग की टोपी और दाढ़ी लगाई हुई थी। इससे पहले ही कई दुसरे पुलिस स्टेशन होकर आ चुके थे। बाकि पुलिस स्टेशन में भी अपने तरीके से पुलिस अधिकारियों को परख चुके थे। बता दें, उन्होंने हर पुलिस स्टेशन जाकर अलग-अलग तरह की शिकायत की। यहां उन्होंने कहा कि साहब मेरे पड़ोसी को एंबुलेंस चाहिए। लेकिन ड्राइवर 8 हज़ार रुपए मांग रहा है। लेकिन पुलिसकर्मी ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया। इस बात का हवाला दिया कि ये उनका काम नहीं। जिसके तुरंत बाद पुलिस कमिश्नर ने अपने मुंह पर लगा मास्क हटाया और सामने खड़ा पुलिसकर्मी चौंक गया। इस वाकये के बाद कृष्णा प्रकाश रात के करीब डेढ़ बजे हिंजेवाडी पुलिस स्टेशन पहुंचे। लेकिन यहां उनका अनुभव पिछले वाले से बिलकुल अलग था। पुलिसकर्मी पूरी तमीज़ से पेश आए, शिकायत कर्ता की शिकायत भी काफी ध्यान से सुनी।  
 

पुलिसकर्मियों की हुई प्रशंसा 

कुछ ऐसा ही अनुभव उन्हें वाकड पुलिस स्टेशन में भी हुआ था। उन्होंने वहां के स्टाफ को अपनी असली पहचान भी बताई और साथ ही उनके काम की प्रशंसा भी की। इस पूरे निरिक्षण के लिए कृष्णा प्रकाश ने बताया कि वो जानना चाहते थे कि पुलिस इस समय में जनता के साथ कैसा बर्ताव करती है। इसलिए उन्होंने अपना भेस बदला और साथ ही बताया कि शहर में चल रहे अवैध धंधों के खिलाफ भी इसी तरह तुरंत कार्रवाई की जाएगी। जिस इलाके में अवैध धंधे चल रहे हैं, उस इलाके के पुलिस अधिकारी पर भी एक्शन लिया जाएगा। बता दें, ये पहला मौका नहीं है जब कृष्णा प्रकाश ने ऐसा कोई तरीका अपनाया हो।  जब वे बुलढाणा जिले में कार्यरत थे, तब भी उन्होंने ऐसे ही भेष बदलकर पुलिस कर्मियों को हैरान कर दिया था। 

About Author

Join us Our Social Media