अलवर: राजस्थान में हैदराबाद के चिड़ियाघर में शेरों में कोरोना संक्रमण की खबर मिलने के बाद अलवर के सरिस्का में भी सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
वन विभाग के सूत्रों ने आज बताया कि वन्य जीवों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सरिस्का बाघ परियोजना में बसे गांव के मवेशियों पर वन्यजीवों के लिये निर्मित जलाशयों पर पानी पीने पर रोक लगाई गई है। इसके लिए सरिस्का प्रशासन ग्रामीणों को समझा रहा रहा है कि वन्यजीवों के लिए बनाए गए जलाशयों पर अपने मवेशियों को पानी न पिलाएं।
वन्य अधिकारियों के अनुसार कोरोना का संक्रमण वन्यजीवों में न फैले साथ ही पालतू मवेशियों से सरिस्का के जीवों में संक्रमण नहीं हो इसके लिये जरूरी है कि मवेशी एवं वन्यजीव एक ही जलाशय पर पानी नहीं पियें। इसके लिए सरिस्का के वनकर्मी की ओर से वाहनों से गश्त की जा रही है। इसके साथ ही कर्मचारियों को भी जलाशय का पानी नहीं छूने के निर्देश दिए गए है, क्योंकि सरिस्का में कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। सरिस्का में पर्यटन पर पूरी तरह रोक है।