अजमेर : राजस्थान के अजमेर जिले में देहात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जल्द ही ‘हमारा बूथ-कोरोना मुक्त’ का सघन अभियान चलाएगी।
अजमेर देहात भाजपा के अध्यक्ष एवं ब्यावर के पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा ने बताया कि पार्टी के सेवा ही संगठन के ध्येय वाक्य को कोरोनाकाल की विपरीत परिस्थितियों में कार्यकर्ताओं के जरिए इस अभियान का प्रत्येक बूथ पर आगाज होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे सरकार के भरोसे नहीं रहकर अपने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए कोरोना से स्वयं एवं समाज की रक्षा करें।

श्री भूतड़ा ने कहा कि वे न स्वयं को हताश करें और न समाज को हताश होने दें बल्कि संवाद एवं संपर्क के जरिए संकट की घड़ी में सेवा को प्राथमिकता देते हुए हर बूथ पर कार्य करते हुए कोरोना का डटकर मुकाबला करने का प्रयास करें। उन्होंने मास्क, वैक्सीन तथा बूथ पर हाइपोक्लोराइट का छिड़काव पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने अपने बूथ को संरक्षित करने का आह्वान किया। श्री भूतड़ा ने बताया कि जल्द ही कार्यकर्ता जनहित में कोरोना पीड़ितों को राहत दिलाने की दिशा में बूथ स्तरीय अभियान छड़ेंगे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh