फिरोजाबाद। शासन व प्रशासन द्वारा आम जनमानस के जीवन को बचाने के लिए कोविड के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन लगाया गया है और टीकाकरण किया जा रहा है। जिससे कोरोना की चैन को ब्रेक किया जा सके। लेकिन सुहागनगरी के वांशिदे सरकार के नियमों का पालन करते नहीं दिखाई दे रहे है। सड़कों पर सुबह से लेकर शाम तक वाहन फर्राटा भरते रहते है।
लाॅकडाउन के दौरान शहर से लेकर गांव तक आवश्यक सेवाओं की दुकाने खुली रही। बाकी बाजार पूरी तरह बंद रहे। लेकिन हाईवे से लेकर सड़कों पर वाहन फर्राटा भरते रहे है। वहीं सड़को पर चहल-पहल रहने के कारण लाॅकडाउन जैसा नजारा नहीं दिखाई दिया। लोग आराम से सड़को पर टहलते दिखाई दिए। वहीं कुछ दुकानदार ग्राहकों को अंदर कर बाहर से शटर बंद कर सामान बेच रहे है। शहर के दम्मामल नगर, रामलीला चैराहा, जाटरपुरी, हाजीपुरा, सुहागनगर, करबला, रसूलपुर, महावीर नगर आदि क्षेत्रों में दुकानदार शटर बंद कर बिक्री कर रहे है। वहीं सुभाष तिराहे पर बाहर जाने वाले लोग बसों का इंतजार करते दिखाई दिए।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh