फिरोजाबाद। विश्व एथेलेटिक्स दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभाग प्रचारक धर्मेन्द्र भारत ने स्वयं सेवको को संबोधित करते हुए कहा कि योग और व्यायाम के जरिए ही व्यक्ति अपने अंदर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकता है।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हमारी प्राचीन योग प्रणाली काफी कारगार है। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए आमजन को अपने शरीर में इम्यूनिटी पावर को बढ़ाना होगा। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े स्वयं सेवकों ने अपने घरो व खुली जगह पर प्रातः दौड लगाई और योग व व्यायाम से जुड़ी क्रियायें की। इस दौरान महानगर शाखा प्रचारक ललित मोहन सक्सेना, अंबेश शर्मा, नानक चंद्र वासवानी, आचार्य धर्मेद्र कुमार शर्मा, अमित गुप्ता, योगेश प्रताप सिंह बघेल, डा. एसपी लहरी आदि ने घरों में रहकर मैराथन दौड़ में भाग लिया।