राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच जहां अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत के चलते नए मरीजों को भर्ती होने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं इसकी जमाखोरी का मामला भी लगातार सामने आ रहा है.
इस बीच, दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान खान के खिलाफ ऑक्सीजन जमाखोरी की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने शनिवार तक उनसे जवाब मांगा है. हाईकोर्ट ने उनसे वितरण और जमाखोरी को लेकर कल तक जवाब देने को कहा है.
दूसरी तरफ, दिल्ली सरकार के स्थायी वकील ने हाईकोर्ट को यह आश्वस्त किया है कि ऑक्सीजन की जमाखोरी के दोषी पाए जाने वाले सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
About Author
Post Views: 338