लखनऊ : शुक्रवार को बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने योगी सरकार को सलाह देते हुए कहा कि यूपी में पंचायत चुनाव के बाद जिस तरह से राजनीतिक हिंसा और अपराधिक घटनाएं हो रही है उसके लिए सरकार को गंभीर होकर तुरंत सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है.

आपको बता दें कि बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा कि यूपी में पंचायत चुनाव के बाद जिस प्रकार से राजनीतिक हिंसा, झड़प, आगजनी व अन्य आपराधिक घटनाएं लगातार घटित हो रही हैं. यह अति-दुःखद और अति-चिन्ताजनक है. राज्य सरकार को इस मामले में गंभीर होकर तत्काल आवश्यक कदम उठाने की सख्त जरूरत है. बीएसपी की यह मांग करती है.


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh