फिरोजाबाद। आशा, संगिनी बहने एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सर्दी, जुकाम एवं बुखार के मरीजों को घर पर ही उपचार देने को घर-घर जाकर दस्तक देकर जांच के बाद उन्हें दवाये वितरण की।
दूसरे दिन गुरुवार को सुबह होते ही ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य टीमें अपने लक्ष्य को हासिल करने को निकल पड़ीं। अभियान के समय आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रत्येक घर पर जाकर मरीजों की जानकारी जुटाई। सर्दी, जुकाम एवं बुखार से पीड़ित मिलने वाले की जांच के साथ उन्हें घर पर ही उपचार मुहैया कराया। जांच के दौरान जो गंभीर रूप से बीमार मिले उनको सूचीबद्ध करके संबंधित एमओआईसी के समक्ष रख दिया गया। नोडल अधिकारी डॉ.प्रताप सिंह ने बताया कि अभियान के दूसरे दिन सभी टीमों ने अपने लक्ष्य के अनुरूप कार्य को अंजाम दिया। प्रत्येक टीम को एक दिन में 50 घर पूरे करने का लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य पूरा करने के बाद सभी टीमों ने पूरी सूची एमओआईसी के हवाले कर दी। जिसमें जो गंभीर रूप से मरीज थे उनको अलग से उपचार दिलाने की व्यवस्था की गई। देर शाम समूची प्रगति रिपोर्ट से नोडल अधिकारी को भी अवगत करा दिया गया।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh