फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ते कोविड मरीजों की संख्या को देखते हुए लाॅकडाउन लगाया गया है। जिससे कोरोना मरीजों की संख्या पर ब्रेक लगाया जा सके। लेकिन जनपद के लोग बेवजह घूमने की अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे और नहीं सरकार की गाइड लाइन का पालन करते दिखाई दे रहे है। जिससे कोरोना की चैन को ब्रेक किया जा सके।
गुरूवार को सुहागनगरी के ज्यादातर बाजार बंद रहे। लेकिन मुस्लिम इलाकों और गली-कूचों की दुकाने के बाहर दुकानदार फड़ लगाकर सामान बेचते दिखाई दिए। वहीं लोग बाजारों में खरीददारी करते दिखाई दिए। जाटवपुरी, हाजीपुरा आदि इलाकों में लोगों की भीड़ रही। सरकार द्वारा लोगों से बार-बार सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क लगाने पर जोर दे रही। लेकिन बाजारों में जमकर सोशल डिस्टेसिंग जैसा पालन होता नहीं दिखा। वहीं सुभाष तिराहे के पास फल एवं सब्जी के ठेलों पर भी ग्राहकों की भीड़ रही। कोई भी सोशल डिस्टेसिंग जैसा पालन नहीं होता दिखाई दिया। वहीं शहर की सड़को पर वाहन चालक फर्राटा भरते सुबह से लेकर शाम तक दिखाई दिए।