फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने उचित दर विकेताओं को निर्देशित किया है। कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में डियूटी लगे होने के कारण जो उचित दर विक्रता माह मई के प्रथम चक्र के खाद्यान्न का उठान किसी कारण वशं नही हो पाया है। वहाँ के उचित दर विक्रेता कार्ड धारकों व उपभोक्ताओं को वितरण तिथि निश्चित कर अवगत कराये कि उठान हो जाने पर वहाँ के ग्राम पंचायत व नगर के कार्डधारकों को खाद्यान्न का वितरण करा दिया जायेगा। वह उचित दर विक्रेताओं का उठान 05 मई 2021 व 06 मई 2021 में कर दिनांक 07 मई 2021 से खाद्यान्न का वितरण शुरू कराये जाने के निर्देश दिये है।
About Author
Post Views: 486