फिरोजाबाद। जनपद में स्वास्थ्य सेवायंे हर दिन जबाव देती दिख रही है। हर रोज का हंगामा आम बात हो गई है। कोरोना काल में संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर नगर विधायक गंभीर नजर आ रहे है। उन्होंने टीवी वार्ड में नवनिर्माणाधीन 40 बेड के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ को परखा।
कोरोना काल के चलते स्वास्थ्य सेवाओ की हालत दिन पर दिन बद से बदतर होती दिख रही है। कभी आॅक्सीजन को लेकर हंगामा तो कभी बिजली गुल होने पर आॅक्सीजन की सप्लाई न मिलने के अलावा कोविड वार्ड में मरीजों के उपचार में लापरवाही का आरोप लगना आम बात होती देखी जा रही है। स्वास्थ्य सेवाओ को दुरूस्त करने को लेकर नगर विधायक मनीष असीजा गंभीर नजर आ रहे है। उनके द्वारा हर रोज मेडीकल में जेनरेशन आॅक्सीजन प्लांट, कोविड वार्ड का निरीक्षण करते देखे जा रहे है। जिससे की स्वास्थ्य सेवाओ को दुरूस्त किया जाएं। इसी क्रम में उनके द्वारा जनपद में संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर कुछ दिन पूर्व टीवी वार्ड में बंद पड़े बड़े हाॅल को देख चालू कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए थे। जिससे कुछ हद तक लोगों को राहत मिल सके। गुरूवार को उन्होंने जिला अस्पताल के टीवी वार्ड में नवनिर्माणाधीन 40 बेड के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। उनके साथ प्राचार्य डा. संगीता अनेजा, कार्यवाहक सीएमएस डा. आलोक गुप्ता मौजूद रहे। मनीष असीजा ने कहा कि मरीजो को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिये भरकस प्रयास किये जा रहे है। लोगों को आॅक्सीजन व बेड संबंधित किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी। समस्याओ को शासन स्तर से शीघ्र हल कराने का प्रयास किया जाएगा।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh