फिरोजाबाद। जिला पंचायत वार्ड संख्या 24 के प्रत्याशी देवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गौरव राजपूत ने सुहाग नगर में अपने आवास पर प्रेसवार्ता के दौरान मतगणना में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षकों के द्वारा तैयार प्रपत्र 49 में उन्हे जीता दिखाया गया था। लेकिन मतगणना पर्यवेक्षकों के द्वारा तैयार प्रपत्र 49 को गायब कर आर.ओ अजय राठौर, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण के द्वारा जो फाइनल चार्ट तैयार किया गया है। उसमें देवेन्द्र प्रताप के स्थान पर भीमसेन कुशवाह को जिता दिखाया गया। जिसकी शिकायत उन्होने जिला चुनाव अधिकारी चंद्र विजय सिंह एवं उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग को ईमेल के माध्यम से की गई थी। साथ जिला चुनाव अधिकारी से सम्पर्क कर लिखित रूप से अवगत कराया गया था। और उनके द्वारा जाॅच के लिये एडीएम को फोन के माध्यम से अवगत कराया गया था। एडीएम के द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नही की गई। साथ ही मुक्षे और मेरी मां को कार्यलय पर मिलने को बुलाया गयां। रात्री दस बजें तक बैठने के बाद उन्हे दूसरे दिन दस बजे कार्यालय पर बुलाया गया। देवेन्द्र प्रताप सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियोे की मिली भगत से रात बारह बजे भीमसेन कुशवाह को जीत का प्रमाण प्रदान किया गया। उन्होने संबन्धित अधिकारियों के विरोध में अपनी मां के साथ कोविड के नियमों का पालन करते हुये आनशन एवं भूख हडताल की चेतावनी दी है। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।


About Author

Join us Our Social Media