आजमगढ़. यूपी के आजमगढ़ जिले में प्रशासन की घोर लापरवाही देखने को मिली है. जिले के एक अस्पताल में कई दिनों से रखी लावारिस लाश को चूहों और चीटियों ने अपना निवाला बना लिया. अस्पताल के मोर्चरी में रखी लाश को चूहों ने बुरी तरह कुतर दिया. कई दिन बाद इसका पता चला. लाश किसी महिला की बताई जा रही है.
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है. पुलिस जल्द ही शव का पोस्टमार्टम कराएगी.
सीएमओ आजमगढ़ ने बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार, लावारिश लाश का पोस्टमार्टम मौत के तीन दिन बाद कराया जाता है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
About Author
Post Views: 961