फिरोजाबाद। वक्त रहते इस महामारी को समझ लीजिए वरना हम सब लोगों के पास पछताने के अलावा कुछ नहीं होगा। आज हालात बहुत खराब हो चुके हैं। कोई कुछ भी नहीं कर पा रहा हैं। आप अपने पतिए बेटेए पिताजीए बच्चोंए नौजवानों को घर से बाहर बिल्कुल भी ना निकलने दें।
पूर्व महानगर अध्यक्ष सपा एवं अध्यक्ष करबला कमेटी हिकमत उल्ला खान ने जनता से अपील करते हुए कहा कि छोटी मोटी बीमारी पर घर में ही अपना इलाज करे। इस महामारी में हमारे प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी और जो पुलिस के जवान सड़कों पर खड़े होकर हमको इस बीमारी से सचेत कर रहे हैं। डॉक्टरए नर्सए एंबुलेंस चालकए नगर निगम सफाई कर्मचारीए पत्रकार जो अपनी जान पर खेलकर हमारी जान बचाने का दिन रात काम कर रहे हैं। इसलिए हम इनका हौसला बढ़ाने के लिए अपने व्हाट्सएप फेसबुक ट्विटर पर हिम्मत बढ़ाएं और मानसिक सपोर्ट करें। नगर निगम से अपील करूंगा के रोड मोहल्ले गलियों में सैनिटाइजर का काम तेजी के साथ कराया जाए। साथ ही जनता से कहा कि वह अपने घर के बाहर का रोड और अपने घर की पटरियों को भी साफ सुथरा स्वयं रखें। आज हम सब लोग मिलकर ही इस महामारी से लड़कर ही खत्म कर सकते हैं। इस महामारी ने अनेकों जिंदगीयों को निगल लिया है। आज हम सब लोग अपने गिले.शिकवे मिटाकर सभी राजनीतिक सामाजिक जातिवाद को मिटाकर इंसान बनकर इंसानियत की सेवा करें। इस महामारी में ऊपर वाले ने हम सब को मस्जिद और मंदिर में भी आने से रोक दिया है। आइए हम सब मिलकर दुआ और पूजा करें कि ए अल्लाह हे ईश्वर इस कोरोना नाम की महामारी को खत्म कर दे। हमे फिर से पहले जैसी जिंदगी दे। दूरी बना कर रहेए हाथ धोते रहेंए माक्स लगा कर रहेए घरों से बिल्कुल ना निकलेए इकट्ठे बिल्कुल भी खड़े ना हो।