फिरोजाबाद। फिरोजाबाद ग्लास डेकोरेटर एसोसिएशन के सचिव द्वारा सूबे के मुखिया को मेल कर सुझाव दिये गये। उन्होंने मुख्यमंत्री से सुझावों पर ध्यान केंद्रित कर व्यापारियों को राहत दिलाने की आवाज उठाई है।
फिरोजाबाद ग्लास डेकोरेटर एसोसिएशन सचिव हरिओम शंकर गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वेबीनार में भाग लिया। जिसमें मौका न मिलने पर अपने सुझावों को उन्हें मेल किया। मेल किये सुझावों में कहा कि लाॅकडाउन के चलते व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना काल में कार्य का पहिया थमा हुआ है। काम धंधे अधिकांश बंद पड़े हुए है। कारखानों, गोदामों एवं फैक्ट्रियों में माल बना हुआ रखा हुआ है। वहीं पिछले साल भी व्यापारी काफी परेशान रहा था। इसको देखते हुये जब तक कोरोना काल चल रहा है तब तक बिजली के बिल में मिनिमम चार्ज और फिक्स चार्ज न लिया जाए। पिछले साल के वसूले चार्ज को भी वापस किया जाएं। केवल प्रयोग की गई यूनिट का ही चार्ज लिया जाए। क्योंकि लाॅकडाउन के कारण व्यापार बंद पड़े है। पहले भी बंद रहा था। जिससे व्यापारियों व अन्य श्रेणी के लोगों को कुछ राहत मिल सके। वहीं उन्होंने दूसरे सुझाव में कहा कि होम कोरोना पीड़ित को घर पर ऑक्सीजन दिलाई जाए।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh